Sunday, September 1, 2019

sapno ki duniya


Saturday, 31 August 2019

सपनो की दुनिया

दिनांक 28 अगस्त 2019 
           मेरे सपने हमेशा से ही विचित्र रहे हैं मैं खुद को किसी ओर ही दुनिया मे पाता हूँ  ये सपने ऐसे होते हैं जिनका मेरे वास्तविक जीवन से कोई संबंध होता ही नही है हो सकता है मेरा दिमाग़ कुछ अलग चीज़े सोचता हो ? 
           कल रात का सपना शुरू होता है पाकिस्तानी असेमबेली से , मैने खुद को दो और लोगो के साथ पाकिस्तानी संसद मे देखा ओर खुद को एक जासूस सपने मे मान रहा हूँ , मेरे साथ वाले दोनो लोग अधेड़ उमर के हैं अचानक वहाँ की संसद ने इंडिया पर परमाणु हमले का निर्णय लिया जाता है हमारे पास एक एसा यंत्र है जिसका बटन दबाते ही इंडिया मे हमारा मसेज पहुँच जाता है ओर वो लोग हमे रिकवर करने के लिए बंदे भेज देते है ओर हमे मार्केट मे पहुँचने को कहते हैं . मार्केट मे बहुत सारी भीड़ है ओर हर तरफ हरा हरा रंग किया हुआ है ओर तभी एक फिल्मी आक्ट्रेस (आलिया भट्ट) दिखाई देती है जो अपना मुँह लपेटे हुए है  मैं उसको देख कर हैरान हो जाता हूँ अचानक मेरे सीनियर मुझे एक कार की तरफ इशारा करते हैं जो देखने मे मारुति आल्टो जैसे दिखाई देती है , कार का ड्राइवर कार का नंबर चेंज करते हुए दिखाई देता है ओर हम तीनो को बैठने का इशारा करता है ,थोड़ी देर मे हम तीनो रवाना हो जाते हैं ओर मेरी नींद खुल जाती है अब ये सारा वाक़या मेरे समझ मे नही आता ओर बैठ कर सोचने लगता हूँ........................
        मेरे समझ मे तो कुछ भी नही आया दोस्तो हाँ अगर आपके समझ मे कुछ आया तो ज़रूर बताइए 
 हो सकता है आप कुछ समझ पाए....
जय हिंद